कुकडेश्वर-- केरियर मार्गदर्शन सप्ताह के अंतर्गत 20 से 24 दिसंबर के बीच शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर में प्रभारी प्राचार्य ललित मालवीय के मार्गदर्शन में छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग सप्ताह का आयोजन किया गया । केरियर सप्ताह के तहत छात्राओं को केरियर हेतु मार्गदर्शन दिया गया जिससे विद्यार्थियों में विषय की समझ व केरियर के महत्व को बताया गया । अपनी पसंद की केरियत से संबंधित निर्णय हेतु प्रोत्साहित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध केरियर के संबंध में समझाया गया । शिक्षक महेश फरक्या , दिनेश राठौर, श्रीमती ज्योति चौधरी, हेमंत लोहार आदि ने छात्राओं को मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी गई स्वयं के व्यवसाय में रुचि रखे तो उन्हें भी मार्गदर्शित किया गया।