logo

कलेक्टर दिनेश जैन ने किया ग्राम धनेरिया कला पंचायत का निरीक्षण दी समझाइश

नीमच। जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम पंचायत धनेरिया कला मैं रविवार को कलेक्टर दिनेश जैन ने औचक निरीक्षण किया ओर पंचायत के पदाधिकारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्देश दिए गए।साथ ही गांव में स्वसहायता समूह द्वारा संचालित राशन की दुकान व वाटर आरो प्लांट का निरीक्षण किया ओर गांव में घूमकर स्वच्छता को लेकर दुकानदारों को प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की समझाइश भी दी गई। निरीक्षण के दौरान जनपद सदस्य कांता हरीश अहीर सचिव प्रेम सिंह  चुंडावत सचिव गजेंद्र सिंह व जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर  ए एनम उमा पवार ग्रामवासी सहित अन्य मोजूद रहे।

Top