नीमच। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने सीएम राइज विद्यालयों में नई पहल और नवाचार के रूप में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के समग्र विकास हेतु 1 मई से 13 मई 2023 तक समर केम्प आयोजित किया जा रहा है उक्त सनर्भ में प्राचार्य किशोरसिंह जैन ने जानकारी देते हुबे बताया कि सीएम राइज नीमच केंट में समर केम्प के माध्यम से बच्चों में पढाई का दवाब एवं तनाव कम करने एवं नई उर्जा के संचार हेतु अभिनव प्रयास किये जा रहे है।विद्यार्थियों के बहुमुखी व्यक्तित्व के विकास हेतु विभिन्न प्रकार की शारीरिक, रचनात्मक, कलात्मक,सृजनात्मक ,सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कलाओं के विकास हेतु कई गतिविधियों का नियमित संचालन किया जा रहा है । शिविर के सफल संचालन हेतु शिविर संयोजक उप प्राचार्य महेश शर्मा को बनाया गया है साथ ही हर गतिविधि के प्रभारी बनाकर उन्हें दायित्व सौंपे गये है । प्रात: 8.30 से 11.00 बजे तक संचालित इस समर केम्प में किताबों की बजाय मनोरंजन को प्राथमिकता दी गई है। प्राचार्य श्री जैन ने बताया कि इस समर कैंप के माध्यम से कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थी न सिर्फ शतरंज ,कैरम ,फुटबॉल, बास्केटबॉल, खो खो , कब्बडी ,खेलना सीख रहे है बल्कि विभिन्न प्रकार के कौशल भी विकसित कर रहे हैं। यह समर कैंप सीएम राइज स्कूल में पढ़ने विद्यार्थियों के लिए ही आयोजित किया जा रहा है।सभी विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार मेहंदी कला, गीत ,संगीत ,नृत्य ,स्पीकिंग इंग्लिश,बेसिक कंप्यूटर ज्ञान,क्ले आर्ट, पूरी लगन से सीख कर आनंदित हो रहे है । साथ ही सुबह सुबह बालक -बालिकाएं अलग अलग सत्रों में स्वीमिंगपूल में तैराकी मे भी पारंगत हो रहे है । इसी प्रकार कम्प्यूटर क्लास, इंग्लिश रीडिंग, स्पोकन इंग्लिश, पुस्तकालय की कक्षाएं भी नियमित रूप से विद्यालय में संचालित हो रही है । समर केम्प में सम्पूर्ण विद्यालय का स्टॉफ अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है ।