logo

2 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा उषा एकता सहयोगी यूनियन के सदस्य की अनिश्चित हड़ताल का 56 वा दिन, 15 मई को भोपाल में उग्र आंदोनल

नीमच। न्यूनतम वेतन और आशा को 10 हजार एवं पर्यवेक्षक को 15 हजार देने की मांग को लेकर आशा उषा सहयोगी एकता यूनियन सीटू के सदस्य विगत 56 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है इनकी हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों में डिलीवरी के कार्य टीकाकरण सहित अन्य शासकीय योजनाओं के कार्य ठप पड़े हुए हैं बावजूद उसके अब तक सरकार द्वारा कोई उचित निर्णय नहीं निकाला गया है जिसको लेकर अब आशा उषा एकता यूनियन के सदस्य 15 मई को भोपाल में उग्र आंदोलन करने जा रहे हैं इसको लेकर आज सोमवार को भी आशा उषा एकता यूनियन के सदस्य जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर के सामने धरने पर बैठे और अपना प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान कांग्रेसी नेता उमराव सिंह गुर्जर और पार्षद हरगोविंद दीवान भी धरना स्थल पहुंचे और उनकी समस्या सुनी साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम उनके सभी वादे पूरे करेंगे। आशा उषा सहयोगी एकता यूनियन की महासचिव रेखा व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि आशा उषा सहयोगी एकता यूनियन के सदस्य अपनी 2 सूत्रीय मांगे न्यूनतम वेतन आशा को 10 हजार और पर्यवेक्षक को 15 हजार देने की मांग को लेकर विगत 56 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं फिर भी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है और सरकार हमारी कोई भी मांगे मानने को तैयार नहीं है जिसको लेकर हमारी हड़ताल निरंतर जारी रहेगी 15 मई को हम लोग भोपाल में उग्र आंदोलन करेंगे जिसको लेकर आज भी हमने यहां अपना धरना जारी रखा है और इस दौरान कांग्रेस के नेता भी हमें यहां आश्वासन देने पहुंचे थे।

Top