logo

मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर कॉलोनी वासी महिलाओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

नीमच। जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम धनेरिया पंचायत के अंतर्गत आने वाली शक्ति नगर कॉलोनी में विगत लंबे समय से कॉलोनी वासी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर तरस रहे हैं नल बिजली पानी का टैक्स देने के बावजूद भी उन्हें मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही है जिसको लेकर कॉलोनी की महिलाएं सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंची और कलेक्टर के समक्ष एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें कॉलोनी की महिलाओं ने बताया कि वह सभी ग्राम पंचायत धनेरिया कला के अंतर्गत आने वाली शक्ति नगर कॉलोनी के निवासी हैं और कॉलोनी में विगत 3 वर्षों से बिजली पानी एवं सड़क की समस्याओं से वे लोग जूझ रहे हैं पानी को लेकर भी कालोनी मैं काफी परेशान है कॉलोनी में समय पर पानी नहीं मिलता और 300 में उन्हें पानी खरीद कर दैनिक उपयोग में लेना पड़ता है जब कॉलोनी बनी थी तो कॉलोनाइजर द्वारा सभी सुविधाएं देने का वादा किया था परंतु उनके द्वारा सभी भूखंड बेचने के बाद कॉलोनी पंचायत को हैंड ओवर कर दी है इसके बाद से मूलभूत सुविधाओं को लेकर कॉलोनी वासी परेशान है इसके अतिरिक्त कॉलोनी में सड़क भी नहीं है और पंचायत क्षेत्र में आने के कारण कई घंटों लाइट भी बंद रहती है जब उक्त समस्या से पंचायत को अवगत कराया जाता है तो पंचायत के सदस्य इस और कोई ध्यान नहीं देते, और अब शब्दों का प्रयोग करते हैं बीते कल भी कलेक्टर का निरीक्षण यहां हुआ था परंतु उनसे संपर्क नहीं हो पाया इसलिए आज कॉलोनी की महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंची है जहां उन्होंने कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है जिस पर कलेक्टर ने उन्हें मामले की जांच कर समस्या निराकरण करने का आश्वासन दिया है ज्ञापन सौंपने के दौरान सदा कुँवर तोतला, सुनीता चौहान,आशा सेन, तारा गोयल, शांति बाई, सुधा व्यास,किरण बैरागी,पिंकी मेहरा, मधु चौहान, वंदना वर्धनी,सुनीता परमार सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।

Top