नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्कीम नंबर 7 में परिवारिक मानता के कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए परिवार के सदस्यों के बीच रुपयों के लेन-देन की बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट की नौबत आ गई।बाद में दोनों पक्ष अपनी अपनी शिकायत लेकर केंट थाने पहुंचे जहां भी दोनों पक्षों के बीच खासी बहस हुई इस दौरान पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत किया। उक्त मामले में एक पक्ष की नीरू यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राकेश सोन व प्रीति यादव द्वारा हमसे अकरण रुपयों की मांग की जा रही है और हमारे बेटे पर सट्टा चलाने के आरोप लगाते हुए अभद्र व्यवहार और गाली गलौज की जाती है व रुपयों की मांग की जाती है आज भी उक्त बात को लेकर विवाद हुआ है। इसी प्रकार दूसरे पक्ष की प्रीति सोन ने जानकारी देते हुए बताया कि नीलू यादव व उसके परिवार को उनके पति राकेश सोन द्वारा इलाज सहित अन्य मामलों में करीब 2 से 3 लाख रुपए दे रखे हैं और वह लोग रुपए लौटाने में आनाकानी कर रहे हैं जिसको लेकर आज मेरे द्वारा उन्हें पैसे देने की बात कही तो वे लोग विफर गए और मेरे ऊपर दाल की बाल्टी ढोल ते हुए मेरे बच्चे को नीचे गिरा दिया जिससे उसे चोट लगी है और मेरे साथ भी मारपीट की गई है। उक्त मामले में प्रीति सोन की रिपोर्ट पर नीरू हरित पिता फतेह सिंह हरित, मोना पति मनोज यादव, केसर पति प्रेम सिंह हरित और अंतिम हरीत पिता प्रेम सिंह हरीत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 1860 के तहत 323, 294,506,34 आईपीसी में प्रकरण दर्ज किया गया है वहीं नीरू यादव की रिपोर्ट पर कैंट पुलिस ने राकेश सोन पिता निरंजन सोन और प्रीति सोन पति राकेश सोन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 1860 के तहत 323,294,506, 34 आईपीसी में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला जाच में लिया है।