logo

गाव में सार्वजनिक मार्ग बनाने व गंदगी हटाने की मांग, युवतियों ने सोपा मांग पत्र

नीमच। जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम रेवली देवली में सार्वजनिक सड़क निर्माण और गांव से गंदगी हटाने की मांग को लेकर गांव की जागरूक युक्तियां मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने कलेक्टर के समक्ष एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कि हम सभी ग्राम रेवली देवली के निवासी होकर बडा मोहल्ला में दसानी मार्ग पर निवास करती है सभी के मकान दसानी मार्ग से लगे रास्ते पर है।उक्त मार्ग पर ग्राम पंचायत रेवली देवली द्वारा 10-12 वर्ष पूर्व अवंतीलाल,नागदा, जगदीश कुमावत, राधेश्याम नागदा के मकान तक फर्शी का रोड बनाया था.ग्राम पंचायत द्वारा विगत 4-5 वर्ष पूर्व उक्त फर्शी वाले मार्ग से आगे कृष्णकुमार शर्मा वकील साहब के मकान तक सीसी रोड का निर्माण करवाया गया है उक्त सीसी रोड का निर्माण बिना किसी उचित योजना के किया गया है सीसी रोड को फर्शी रोड से उपर उठाकर निर्माण किया गया है जिससे पानी निकासी जिस ओर ढलान है उस ओर नही हो मकान के पास भरा रहता है जिससे भयंकर दुर्गंध आती है मच्छर पनपते है जिस के चलते पुरे मोहल्ले के लोग अक्सर बिमार रहते है पानी जमा होने के कारण फर्शी वाले रोड की पट्टीया उखड गई है और दिन भर गीली रहती है जिसके कारण वाहन निकालने में अत्यधीक समस्या रहती है पानी भरा रहने के कारण मार्ग पर बड़े बड़े खड्डे हो गए है जिससे आएदिन दुर्घटनाए होती रहती है ग्रामणो को रही परेशानी के बारे में कई बार ग्राम पंचायत को अवगत करवा दिया गया है किन्तु ग्राम पंचायत ने इस और आज दिनांक तक कोई ध्यान नही दिया है यही नही मुख्यमंत्री हेल्प लाईन नंबर 181 पर भी शिकायत दर्ज करवा चुके है किन्तु ग्राम पंचायत संरपंच प्रतिनीधी वार्ड मेबर द्वारा आपसी परिचय.रिश्तेदारी का हवाला देकर बिना समस्या का निराकरण किये शिकायत वापस निरस्त करवा देते है।और समस्या जस की तस बनी हुई है, इसलिये श्रीमान के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करना आवश्यक हुआ है। शिकायती आवेदन में उक्त सार्वजनिक मार्ग को बनाने व गांव से गंदगी हटाने की मांग की गई आवेदन सौंपने के दौरान गाव की पूजा, पायल,दिव्या,बबली,नित्या  सहित अन्य युवतियां मोजूद रही।

Top