logo

जिला अस्पताल पहुंची एनक्वास की राज्य स्तरीय टीम, उपकरणों की उपयोगिता सहित अन्य बिंदुओं पर बारीकी से किया निरीक्षण

नीमच। जिला अस्पताल प्रबंधन ने आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए पहली बार नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड के लिए आवेदन किया था। जिसको लेकर बुधवार को राज्य स्तरीय टीम जिला अस्पताल पहुंची जहां टीम के सदस्यों ने जिला अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में पास होने के बाद केंद्र स्तरीय टीम जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं देखेगी,और यदि जिला अस्पताल नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड टीम निरीक्षण में पास हो जाता है तो 200 बेड पर 10 हजार प्रति बेड के मान से करीब 20 लाख रुपए का पुरस्कार नीमच जिला चिकित्सालय को मिलेगा। यही नहीं जिला अस्पताल की 19 शाखाओं में से 11 शाखाओं को भी 70 फीसदी से अधिक अंक मिल जाते हैं तो 5 हजार रु प्रति बेड के मान से 10 लाख का सालाना पुरस्कार जिला अस्पताल को मिलेगा। बुधवार को नीमच पहुंची नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड की टीम ने विभिन्न शाखाओं के रजिस्टर दस्तावेज संधारण का कार्य जिला अस्पताल में साफ सफाई का कार्य  स्टाफ का निरीक्षण। जिन दो स्तर पर पासिंग नंबर व पुरस्कार जिला अस्पताल को दिए जाते हैं जिसमें जिला अस्पताल में सामान्य रूप से आईसीयू एक्सीडेंट ओर इमरजेंसी मेडिकल वार्ड सर्जिकल वार्ड एनआरसी न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर ब्लड बैंक लैबोरेट्री सर्विसेज फार्मेसी जैसी करीब 19 शाखाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान टीम द्वारा कर्मचारियों व अधिकारियों से सवाल-जवाब भी किए गए ओर उपकरणों की उपयोगिता भी देखी गई।बुधवार को नीमच जिला अस्पताल पहुची नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड टीम में डॉ सौरभ मंडवारिया,डॉ अरविंद वर्मा,डा पूजा चौकसे  डॉ अलका दाहिमा मंदसौर शामिल थे।निरीक्षण के दौरान डॉ निरुपमा झा,डॉ लाड़ धाकड़, डॉ योगेंद्र धाकड़,डॉ मनिष यादव सहित अन्य चिकित्सक व स्टाफ़ मोजूद रहा।

Top