logo

शहर में गंदगी फैलाने वाले दुकान दारों पर नपा की कार्यवाही, बनाए जा रहे चालान

नीमच। शहर में गंदगी फैलाने वाले दुकान दारों पर नपा ने अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।नपा द्वरा निरतंर रात्रि कालीन कार्यवही की जा कर गंदगी फैलाने वाले दुकान दारों के चालान बनाए जा रहे है।नगर पालिका परिषद नीमच स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत अच्छी रैंकिंग पाने के लिए साफ-सफाई के अलग-अलग तरह के अभियान चलाये हुए हैं. ऐसे में कूड़ा फैलाने वाले लोगों के खिलाफ भी जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई हुई है. पिछले  3 दिन में  रात्रि कालीन कार्यवही के समय नपा द्वारा 80 से अधिक चालान काटे गए हैं। नगर के हॉकर्स जोन में कूड़ा और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ चालान काटे जा रहे है.यह चालान उन दुकानदारों के खिलाफ किए गए जोकि मार्केट को गंदा कर रहे हैं । अधिकतर देखने मे आता है की फूड आइटम दुकानदार एवम स्ट्रीट वेंडर के यहां सही व्यवस्था नहीं होने के कारण अधिकतर कचरा बाहर ही बिखरा रहता हैं । इसके उपर नपा द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। कार्यवाही में मुख्य नपा आधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार, स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल, स्वच्छता निरीक्षक भेरुलाल अहीर, भारत सिंह भारद्वाज एवम स्वच्छता पर्वेक्षक दीपक सरसवाल मोजूद रहकर कार्यवाही को अंजाम दिया।

Top