logo

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने लिया मुनिश्री का आशीर्वाद 

सिंगोली(निखिल रजनाती)। जिले के नवागत कलेक्‍टर दिनेश जैन आज 11 मई गुरुवार को सिंगोली प्रवास पर थे।इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि आज ही यहाँ पर मुनिश्री का आगमन हुआ तो जिला कलेक्‍टर दिनेश जैन नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन (भायाजी बगड़ा) को साथ लेकर मंदिर में विराजित मुनि श्री के दर्शन करने पहुंचे और दर्शन लाभ लेकर गुरूदेव से आशीर्वाद लिया।कलेक्‍टर श्रीजैन ने मंदिर में श्रीजी भगवान के दर्शन भी किए।इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज द्वारा जिला कलेक्‍टर दिनेश जैन का स्वागत अभिनंदन भी किया गया।

Top