नीमच। नर्सिंग छात्र छात्राओं की परीक्षाओं की मांग को लेकर शुक्रवार विश्व नर्सिंग दिवस पर जिले के नर्सिंग कॉलेज के छात्र छत्राए बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय एकत्रित हुए जहां उन्होंने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा को सौंपा जिसमें बताया गया कि म. प्र. मे सत्र 2020-21 एवं 2021-22 में प्रवेशित विद्यार्थीयो की परीक्षाआज दिनांक तक नही हुई है हम नर्सिंग विद्यार्थीयो ने शासन के द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानो मे प्रवेश लेकर अपना अध्यापन एवं प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है परंतु परीक्षा न होने से हमारा कोर्स 2 वर्ष बढ गया है जिससे हमे भविष्य मे रोजगार के अवसरो मे आयु सीमा की समस्या का सामना करना पडेगा।पिछले कुछ समय से देखने में आया है कि म.प्र. मेडिकल विश्वविद्यालय एवं म.प्र.नर्सेस रजीस्ट्रेशन काउंसील शैक्षणिक सत्रो के केलेण्डर समय का पालन नही कर पा रहे है। इसीलिये हम नर्सिंग विद्यार्थीयो एवं नर्सिंग कॉलेजो के विषय मे समाज मे एवं शासन प्रशासन के समक्ष भ्रामक नकारात्मक सोच बनती जा रही है।आज विश्व नर्सिंग दिवस है परंतु हम नर्सिंग विद्यार्थीयो के मन में खुशी न होकर हमारे भविष्य को लेकर चिंता बनी हुई है इसलिये आज विश्व नर्सिंग दिवस नही मनाया जा रहा है।हम नर्सिंग विद्यार्थीयो ने कोरोनाकाल में जिला प्रशासन के आग्रह पर जान की परवाह किये बिना कोरोनटाइंस सेंटरो मे अल्टरनेट स्टॉफ के रूप में कार्य किया है जिसके बदले में कभी कुछ नही चाहा केवल इतना चाहते है कि हमारी परीक्षा हो जाये एवं परीक्षा के आधार पर योग्य पाये जाने पर हम नर्सिंग विद्यार्थी अपनी योग्यतानुसार समाज को सेवा दे पाये।ज्ञापन में मांग की गई की उपरोक्तानुसार प्रकरण को मानवीय आधार हस्तक्षेप करते हुये हम नर्सिंग विद्यार्थीयो की परीक्षा का आयोजन करवाई जाए।