नीमच। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) की परीक्षाओं के लिए पंजीकृत 21 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का सीबीएसई रिजल्ट 2023 का इंतजार समाप्त हो गया है। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा आज, 12 मई को सुबह 11 बजे कर दी गई है। इसके बाद बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स के सीबीएसई रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in के साथ-साथ रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है। शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वी ओर 12 वीं का रिजल्ट जारी किया है जिसके बाद छात्र लगातार अपने रिजल्ट को देखने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि वेबसाइट का सर्वर धीमे होने की वजह से छात्रों के साथ ही अभिभावकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.मप्र में जहा कक्षा 10 का रिजल्ट 93 के आसपास आया है वही कक्षा 12वीं में 87.3% छात्र पास हुए हैं. छात्राओं का रिजल्ट छात्रों से बेहतर रहा है,जहाछात्रों का रिजल्ट 84.67 प्रतिशत रहा तो वहीं छत्राओं का रिजल्ट 90.68% रहा.। शुक्रवार को कक्षा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा होने के बाद ही तापर छात्र-छात्राएं एसबीएम विद्यालय पहुंची जहां प्राचार्य कविता जिंदल एवं स्टाफ द्वारा छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए मिठाई खिलाई गई प्राचार्य कविता जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष बच्चों ने काफी मेहनत की थी और स्कूल स्टाफ द्वारा भी बेहतर रिजल्ट के लिए बच्चों के साथ काफी प्रयास किए जिसके चलते कक्षा 12वीं में एसएससी एवं विद्यालय का रिजल्ट 93 प्रतिशत रहा। विद्यालय प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं के बेहतर उज्जवल भविष्य की कामना की है।