logo

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नाम वापसी की प्रक्रिया हुई पूर्ण ,12 ने लिए नाम वापस ,नीमच जनपद में अब 69 लोग चुनावी मैदान में 

नीमच।गुरुवार दोपहर 3:00 बजे तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन 12 उम्मीदवारों ने नीमच जनपद पंचायत के वार्ड के लिए दिए नामों को वापस लिया इसी तरह अब चुनावी मैदान में 69 लोग रह गए हैं। नीमच एसडीएम व निर्वाचन अधिकारी ममता खेड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि नाम वापसी के अंतिम दिन 12 लोगों ने नाम वापस लिए हैं वहीं अब चुनाव चिन्ह सभी प्रत्याशियों को आवंटित कर दिए जा रहे हैं आने वाले दिनों में उन्हें शेष चुनावी प्रक्रिया को निपटाना है और किस तरह से शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न हो इसके लिए अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण करना है। नाम वापसी के अंतिम दिन नीमच जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित नामांकन कक्ष में काफी भीड़  देखी गई।

Top