logo

जाजू सागर बांध की भूमि का सीमांकन कर खाई लगाने व अवैध कब्जे हटाने की मांग, डेम इंचार्ज व नपा अधिकारियो पर लगे आरोप, कलेक्टर ने दिए जाच के आदेश

नीमच। जाजू सागर बांध डूब क्षेत्र में सीमांकन करने व खाई लगा कर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को राजेंद्र सिंह सिसोदिया निवासी ग्राम बरखेड़ा गुजर, रणजीत सिंह, विजेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह ने कलेक्टर के समक्ष एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया साथ ही कार्रवाई नहीं करने के पीछे एम इंचार्ज और नगरपालिका के अधिकारियों पर रुपए लेनदेन के आरोप भी लगाए। वही मामले में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश भी दिए हैं दिए गए आवेदन में बताया गया कि नीमच नगरपालिका के क्षेत्राधिकार में आने वाले नीमच के एकमात्र एवं प्रमुख पेयजल स्त्रोत जाजु सागर बांध की हजारों बीघा डूब भूमि पर नीमच नगरपालिका अधिकारियों द्वारा पैसे लेकर अवैध रूपसे खेती के साथ-साथ पानी की चोरी भी करवाई जा रही है। इस बांध की लगभग 2000 बिघा से अधिक डूब भूमि पर 2000 रु. प्रति बीघा के मान से पैसे लेकर अवैध खेती करवाई जा रही है, डेम की डूब भूमि पर अवैध कुओं का भी निर्माण करवाया जा रहा है,डेम प्रभारी द्वारा इस डेम से पानी की चोरी भी भूमिगत पाईप लाईनों से करवाई जा रही है।जाजू सागर डेम की भूमि के संबंध में पूर्व में जनसुनवाई में आवेदन दिए गए थे जिस पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे यह  सीमांकन एवं अतिक्रमण हटाने संबंधी आवेदन
था।जिस पर नगरपालिका सी.एम.ओ. द्वारा 6 सदस्यीय दल का गठन कर 15 दिवस के अंतर्गत डूब भूमि की सीमांकन का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा बताया था।परंतु आज दिनांक तक ना कोई सीमांकन की कार्यवाही शुरू हुई ना ही अवैध अतिक्रमण हटवाया गया और ना ही अवैध कुओं का निर्माण रूकवाया गया। डेम प्रभारी द्वारा 2000 बिघा भूमि पर अवैध खेती करने एवं पानी चोरी करने एवं अवैध कुओं के निर्माण के अवैध पैसे लिए जाते है। इन पैसों का राजस्व को कोई फायदा नहीं है। पूर्व में जिला कलेक्टर ने इस भूमि को चरनोई की भूमि घोषित कर रखी है। इन अतिक्रमण करने वालों ने सारे आने-जाने के रास्ते, चरनोई भूमि सब पर अवैध कब्जा कर रखा है।ज्ञापन में मांग  कि गई है कि जाजुसागर डेम के चारों और की भूमि का सीमांकन कर खाई लगवाई जाए, जिससे अवैध खेती एवं पानी की चोरी रूक सकें ।

Top