नीमच। 12 सूत्री मांगों का निराकरण नहीं होने से नाराज होकर कई दिनों से चरणबद्ध आंदोलन के बाद अब न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्य मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं जिसको लेकर संगठन ने हड़ताल की जानकारी बीते कल सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ को पत्र देकर अवगत कराया गया। बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की हड़ताल के चलते कई तरह की सेवाएं प्रभावित होगी। न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा प्रांतीय आवाहन पर अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है जिसको लेकर मंगल वार से न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य संगठन के सदस्य जिला चिकित्सालय स्थित साइकिल स्टैंड पर धरने पर बैठे जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया है पिछले दिनों भी संगठन के सदस्यों ने एक दिन धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया था वही अब 16 मई मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारम्भ की हैं इस हड़ताल में संघ से जुड़े एएनएम एमपीडब्ल्यू एमपीएस एलएचवी एम आई वी इ आदि कैटेगरी के लोक शामिल है संघ के जिला अध्यक्ष पुखराज बैरागी ने बताया कि हमारा संगठन करीब 10 सालों से अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन प्रशासन से अपनी न्याय संगत मांगों को लेकर लिखित में ज्ञापन व हड़ताल आवेदन और निवेदन कर चुका है अब संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया है संघ की इस हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा जैसे एएमसी टीकाकरण बच्चों का टीकाकरण टीबी मलेरिया बीपी शुगर आदि रोगियों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल सकेगी।