नीमच। ग्राम पंचायत अरनिया मामादेव में मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे जन सेवा अभियान 2 का केंप संपन्न हुआ।जिसमे शासन की 67 योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है इस योजनाओ में ग्रामीण जन आसानी पूर्वक अपनी समस्या का समाधान कर सके,मंगलवार को आयोजित केम्प में गांव अरनिया मामादेव के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी समस्याओं संबंधित आवेदन दर्ज करवाएं गांव वालो ने इस कैंप को लेकर सरहनिय अभिव्यक्ति प्रकट किए।केम्प में बालिकाओं की हिमोग्लोबिन की जांच भी की गई,इस दोरान खसरा पावती से संबंधित 6 आवेदन,पंचायत संबंधित 15 आवेदन,हीमोग्लोबिन की जांच में 53 बालिकाओं की जांच की गई,इस कैंप में सरपंच सचिव ,पटवारी,चौकीदार ,सहायक सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सीएचओ, पीसीओ, शिक्षक, ग्रामीण जन एवं मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र उपस्थित थे।