नीमच। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान के गो रक्षा संकल्प के तहत नीमच विकास खण्ड में आज ग्राम जमुनिया कला में आयोजित कार्यक्रम में दो पशु एंबुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया एवं जन सेवा 0.2 के तहत चल रहे शिविर में लाभान्वितों को कार्ड वितरित किये।इस अवसर पर मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अनुपाल सिंह झाला पारस पटवा , पशु चिकित्सा अधिकारी केके शर्मा द्वारा मप्र शासन द्वारा किये इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया,इस दौरान प्रवीण अरणोदकर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा ,महामंत्री शुभम शर्मा ,नवीन खारोल हरिनारायण शर्मा, बाबूलाल धनगर सहित ग्रामीण उपस्थित थे।उपसंचालक पशुपालन डॉ.के.के. शर्मा ने बताया, कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग भोपाल द्वारा नीमच जिले को कुल 6 मोबाइल वेटरिनरी यूनिट प्रदान की गई है। मोबाईल वेटेनरी चिकित्सा ईकाईयों को मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान द्वारा गत दिवस लाल परेड मैदान भोपाल से प्रदेश के समस्त जिलों को समर्पित किया गया है। जिले के तीनों विकासखण्डों का दो-दो वेटनरी मोबाईल यूनिट प्रदान की गई है। शासन ने वेटनरी एंबुलेंस के लिए टोल फ्री नंबर 1962 जारी किया है। इसकी सुविधाओं हेतु 150 रूपये प्रति पशु शुल्क रखा गया है। यह सेवा पशुपालक को घर पहुँच दी जाएगी। इस सुविधा के लिए प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक काल किया जा सकता है। यह यूनिट सभी सुविधाओं से लेस है, जैसे कि स्मॉल लेबोरेटरी जांच, दवाइयां, स्मॉल सर्जरी सुविधाएं जिसमें स्टॉफ के रूप में एक पशु चिकित्सक, एक पेरावेट स्टॉफ एवं एक वाहन चालक, सह सहायक भी की नियुक्ति की गई है। जिले के पशुपालकों से 1962 टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर मोबाईल वेटनरी चिकित्सा ईकाई (एम्बुलेस) सुविधा का लाभ उठाने का आगृह पशु पालन विभाग व्दारा किया गया है।