logo

स्वच्छताकर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

सिंगोली(निखिल रजनाती)। 16 मई मंगलवार को स्थानीय नगर परिषद के स्वच्छताकर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 व शासन के निर्देशानुसार सिटीजन वॉइस घटक के अंतर्गत नगर परिषद सिंगोली के स्वच्छता नोडल अधिकारी अंकितकुमार मांझी द्वारा स्वच्छता प्रभारी दिलीप जोशी सहित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर नियुक्त कर्मचारी को गीला कचरा और सूखा कचरा अलग अलग करने की जानकारी दी गई एवं गीले कचरे से कैसे खाद बनाई जाती है उसकी भी जानकारी दी गई और बाकी कचरों को किस तरीके से छंटनी करके एमआरएफ प्लांट पर डाला जाए उसकी भी जानकारी दी गई।इस अवसर पर ट्रेचिंग ग्राउंड पर सफाई कर्मचारी श्रवण टाक, प्रहलाद टाक,मोहन सारवान,सन्ना टाक सहित सहित निकाय के कर्मचारी उपस्थित थे।

Top