logo

जिला प्रसाशन ओर नपा ने की सयूक्त कार्यवाही, मूलचंद मार्ग से बारादरी तक हटवाया अतिक्रमण, जामा मज्जिद के सामने जारोली ट्रेड सेंटर पर भी किया निरीक्षण, पार्किंग को लेकर दिए निर्देश

नीमच। शहर में दुकान दारों के बढते अतिक्रमण के कारण मार्ग बाधित होने व जाम लगने की नियमित मिल रही शिकायतों के चलते बुधवार को जिला प्रसाशन,पुलिस प्रसाशन,व नपा द्वरा सयूक्त कार्यवाही करते हुवे कमल चोक, बोहरा गली,मूलचंद मार्ग,बारादरी टैगोर मार्ग ओर जारोली ट्रेड सेंटर बेसमेंट का निरीक्षण कर बाहर खड़े वाहनों की पार्किंग बेस मेन्ट में करने के निर्देश दिए गए।करीब 11.30 बजे से 2 बजे तक चली इस कार्यवाही में अधिकारियो ने खारी कुवा क्षेत्र से मूलचंद मार्ग पर लगी दुकानों के बाहर से टीन शेड ओर समान हटवाया,वही दुकानों के बाहर लगे बोर्ड भी जप्त किए।इसके बाद प्रसाशनिक अमला बारादरी पहुचा जहा उपकार चाट की दुकानों के बाहर पक्के अतिक्रमण को तोड़ा,प्रसाशन की कार्यवाही में कई दुकानदारो की प्रसाशनिक अधिकारियो से बहस भी हुई और बहस के दौरान कार्यवाही से नाराज उपकार चाट के दुकानदार राज कुमार सैनी ने अपनी खाद्य सामग्री सड़क पर फैला कर प्रसानिक कार्यवाही का विरोध किया,जिसके बाद पुलिस द्वरा दुकान दार को थाने लेजाया गया।प्रसाशनिक टीम इस दौरान जामा मज्जिद के सामने जारोली ट्रेड सेंटर पहुची जहा सड़क पर खड़े वाहनों के कारण जाम को लेकर जारोली ट्रेड सेंटर के मालिक को थाने बुलवाया गया, चर्चा के बाद निर्माण अनुमति व नियमो के आधार पर नपा सीएमओ ने कार्यवाही करने की बात कही।एसडीएम ममता खेड़े ने जानकारी देते हुवे बताया कि आज जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन के संयुक्त कार्रवाई की गई है जहां कमल चौक बोहरा गली मूलचंद मार्ग फवारा चौक बारादरी के आसपास से दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया है और दुकानदारों को समझाइश भी दी गई है की सड़क तक अतिक्रमण ना करें ताकि मार्ग बाधित ना हो और संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।कार्यवाही के दौरान एसडीएम ममता खेड़े,नपा सीएमओ गरिमा पाटीदार,केंट थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया,यातायात थाना प्रभारी मोहन भरावत,स्वस्थ अधिकारी श्याम टाक़वाल सहित नपा के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Top