नीमच। बुधवार को खाद विभाग की टीम अचानक अग्रवाल पंचायत हवन के बाहर स्थित उपकार चाट पर पहुंची।जहा खाद्य अधिकारी को सामग्री बिना ढकी मिलने पर दुकानदार को सख्त हिदायत दी गई कि खाद्य सामग्री हमेशा ढक कर रखें इसके अतिरिक्त खाद्य अधिकारी यशवंत शर्मा द्वारा मौके पर मावे की मिठाई के सैंपल भी लिए गए। दुकान पर नहीं रेट लिस्ट चस्पा की गई थी और ना ही लाइसेंस का डिस्प्ले किया गया था जिसको लेकर भी खाद्य अधिकारी ने दुकानदार को लाइसेंस दिखाने के लिए निर्देशित किया। खाद्य अधिकारी यशवंत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपकार चाट पर खाद्य सामग्री खुले में पड़े होने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर आज यहां पहुंचे हैं और यहां मावे की मिठाई के सैंपल भी लिए गए हैं इसके अतिरिक्त दुकानदार से लाइसेंस दिखाने को कहा गया है यदि उनके पास लाइसेंस नहीं होता है तो बिना लाइसेंस के दुकान संचालित करने के नियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी वहीं जांच सैंपल आने के बाद आगामी कार्रवाई दुकानदार पर की जाएगी।