नीमच। शहर के प्रतिबंधित मार्गो पर भारी वाहनों का आवागमन आम बात हो गई है इन भारी वाहनों के प्रवेश के चलते शहर की सड़क तो खराब हो ही रही है वही आए दिन दुर्घटनाएं भी बढ़ती जा रही है प्रतिबंधित मार्ग होने के बावजूद भी शहर में भारी वाहनों का प्रवेश निरंतर हो रहा है ऐसा ही एक नजारा गुरुवार को देखने को मिला यहां राजस्थान छोटी सादड़ी से गिट्टी का डंपर भरकर ट्रक चालक ने शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग विजय टॉकीज से टैगोर मार्ग पर फवारा चोक की ओर प्रवेश किया। इस दौरान यातायात थाने के सामने गुजरने के साथ ही यातायात विभाग द्वारा उक्त ट्रक को रोकते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया गया और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 हजार 500 का चालन काटा। यातायात विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक आरजे 07 जीडी 5041 के चालक नरेश पिता भोजराज निवासी मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा अपने ट्रक में छोटी सादड़ी से सफेद गिट्टी भरकर रतलाम की ओर ले जा रहा था इसी दौरान उसने नो एंट्री में विजय टॉकीज चौराहा से प्रवेश किया। जिसको रोककर दस्तावेज जांचे गए और नो एंट्री प्रवेश करने के साथ ही 5000 का जुर्माना एवं ओरिजिनल लाइसेंस नहीं बताने पर 500 के जुर्माने से दंडित किया गया।