नीमच। आमतौर पर पुलिस के सख्त रवैया के कारण पुलिस की छवि आम नागरिकों के बीच सहयोग पूर्ण ना होने के कई मामले निरन्तर सामने आते रहे है परंतु इन दिनों एसपी अमित कुमार तोलानी के निर्देशन में नीमच जिले की पुलिस बेहतर कार्य कर रही है जिसका जीता जागता उदाहरण कई मामलों में देखने को भी मिला है वही ताजा मामले में बीते 6 मई को महिला के साथ बस में ज्वेलरी चोरी के मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए यूपी से न केवल गैंग को गिरफ्तार किया बल्कि गैंग के कब्जे से चोरी गई ज्वेलरी भी जप्त कर उसके मालिक तक पहुंचाई।पुलिस के इसी सराहनीय कार्य को लेकर गुरुवार को पीड़ित परिवार के सदस्यों ने एसपी कार्यालय में एसपी अमित कुमार तोलानी एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनेश कैंट थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया शहीत टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर एसपी अमित कुमार तोलानी ने बताया कि यह जिले के एसपी के लिए बड़ी गौरव की बात है कि आज आम नागरिक आवेदक गण उनकी टीम का सम्मान करना यहां पहुंचे हैं कैंट थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया व टीम ने एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनेश नगर पुलिस अधीक्षक फुल सिंह परस्ते एसडीओपी विमलेश उइके के निर्देशन में बीते दिनों महिला के साथ बस में हुई चोरी की वारदात में सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों के मोबाइल लोकेशन टावर की जांच पड़ताल करते हुए राजस्थान और यूपी तक जाकर चोरों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से चोरी गई सामग्री जप्त कर चोरों को जेल भेजा, इसके लिए मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं और आवेदक गणों का भी आभार व्यक्त करता हूं कि वह पुलिस की सफलता पर उन्हें सम्मानित करने यहां पहुंचे हैं। वही पुलिस का सम्मान करने पहुचे राजपूत समाज व आवेदिका महिला के परिजन सज्जन सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी भतीजी ललिता कुंवर पति जगपाल सिंह निवासी पालडी राजस्थान 6 तारीख को नारायणगढ़ से पालड़ी के लिए निकली थी जिसने नीमच में बस बदली इस दौरान बस में उनके बैग से चोरों ने 12 तोला सोना कुल 7 नग सामग्री चोरी कर ली जिसकी शिकायत हमारे द्वारा कैंट थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया को की गई थी जिसके बाद उन्होंने हमें आश्वस्त किया कि हम कार्यवाही कर रहे हैं और महज 5 दिनों में पुलिस ने यूपी से न केवल चोरों को पकड़ा बल्कि उनके कब्जे से चोरी गई सामग्री भी जप्त कर हम तक पहुंचाई इसके लिए हम पूरी टीम का सम्मान करने यहां पहुंचे हैं की एसपी अमित कुमार तोलानी के निर्देशन में उनकी टीम ने बेहतर कार्य करते हुए हमें राहत प्रदान की है। सम्मान करने के दौरान पीड़ित महिला ललिता कुंवर व उनके पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष से सज्जन सिंह चौहान किशन सिंह चौहान प्रताप सिंह चौहान बलदेव सिंह चौहान धर्मराज सिंह चौहान राजकुमार सिंह चौहान लोकेंद्र सिंह चौहान मौजूद रहे।