logo

जिला स्तरीय सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर का हुआ आयोजन 25 में से 11 का हुआ निराकरण, बाकी जाच में

नीमच। मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे जन अभियान शिकायत निवारण शिविर के तहत गुरुवार को नीमच एसपी कार्यालय में सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में लगभग 25 पेंडिंग आवेदकों को आमंत्रित किया गया था जिसमें से 11 में शिकायत निवारण करते हुए आपसी सुलह समझौता करवा कर शिकायतें समाप्त की गई। वहीं अन्य शिकायतों को जो जाच के योग्य थी उन्हें जांच के लिए पेंडिंग रखा गया। इस जिला स्तरीय शिकायत निवारण शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश,डीएसपी विमलेश उइके,केंट थाना प्रभरी योगेंद्र सिंह सिसोदिया, सहित संबंधित थाना शिकायत अधिकारी और आवेदक गण मौजूद रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में जन अभियान शिकायत निवारण शिविर का आयोजन हेतु निर्देशित किया गया है जिसको लेकर प्रत्येक जिले में सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया है इसी कड़ी में नीमच एसपी कार्यालय पर भी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 25 आवेदकों को यहां आमंत्रित किया गया था जिसमें से 11 का निराकरण किया गया है वहीं जांच योग्य आवेदनों को जांच में डाला गया है जहां जांच के बाद अन्य शिकायतों के निराकरण किए जाएंगे।

Top