logo

प्रदेश के  52 जिला मुख्यालयों पर दो सत्रों में आयोजित हुई एमपी पीएससी  परीक्षा, प्रदेश में 3 लाख से अधिक तो जिले में 1300 परीक्षार्थी हुवे सम्मिलित

नीमच। मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग (एमपी-पीएससी) की संयुक्त राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज रविवार को  प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों पर दो सत्रों में संपन्न हुई। पहला सत्र प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक एवं दूसरा सत्र दोपहर 2.15 से शाम 4.15 बजे तक आयोजित किया गया। आयोग के मुताबिक, 442 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में तीन लाख परीक्षार्थी शामिल हुवे।आयोग द्वारा इस परीक्षा के माध्यम से 427 विभिन्न पदों के लिए परीक्षार्थियों का चयन किया जाएगा। इनमें डिप्टी कलेक्टर के 27 पदों के साथ 150 से ज्यादा पद द्वितीय श्रेणी और 240 से ज्यादा पद तृतीय श्रेणी के शामिल हैं। इसके अलावा राज्य वनसेवा-2022 में कुल 15 पद घोषित किए गए हैं।नीमच जिले में भी रविवार को तीन सेंटर उत्कृष्ट विद्यालय,शशकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 एवं श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय पर करीब 1350 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया है। राजू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य परीक्षा केंद्र अध्यक्ष डॉक्टर एनके दबकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश राज्य सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा व राज्य वन सेवा की संयुक्त परीक्षा आयोजित की गई है जिसमें जिले में 1350 बच्चों ने इस परीक्षा में भाग लिया है नीमच में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 और श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय रखे गए हैं इन सेंटरों पर दो सत्रों में परीक्षा आयोजित की गई है पहला सत्र 10:00 से 12:00 तक रहा वही दूसरा सत्र 2:15 से 4:15 बजे तक रहा यहां पुलिस व्यवस्था के साथ ही शासकीय अधिकारियों की निगरानी में परीक्षा आयोजित की गई है।

Top