नीमच।भारतीय किसान संघ जिला नीमच की जिला बैठक शिव घाट महादेव मंदिर जयसिंहपुरा रोड नीमच पर प्रांत के महामंत्री रमेश डांगी, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं नीमच जिला प्रभारी रघुनंदन पाटीदार , संभागीय उपाध्यक्ष राधेश्याम धनगर,जिला अध्यक्ष सुरेश धाकड़ की उपस्थिति में संपन्न हुई । जिसमें जिला अध्यक्ष सुरेश धाकड़,संभागीय उपाध्यक्ष राधेश्याम धनगर,नीमच जिला प्रभारी रघुनंदन पाटीदार ने संबोधित किया।प्रांत के महामंत्री रमेश दांगी ने संगठन के विषय में विस्तार से चर्चा की एवं किसानों को हो रही विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली ।इसी के अंतर्गत बिजली कंपनी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पोलोग्राउंड , इन्दोर पर आगामी 28 दिसंबर 2021 प्रातः 11 बजे से भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत अनिश्चितकालीन धरना देगा ।क्योंकि भारतीय किसान संघ ने ग्रिड स्तर,जिला स्तर पर धरना देकर बिजली समस्या को लेकर समस्या बताई। लेकिन बिजली कम्पनी के तानाशाह पूर्ण रवैया के कारण किसानो को रात्रि मे कड़ाके की ठंड मे 4:00 बजे से फसलों को पानी देना पड रहा है किसानों ने बताया कि बिजली का शेड्यूल बदला जाए,ट्रांसफार्मर बदलने के लिए एंबुलेंस व्यवस्था की जाए,ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर अंडर लोड किए जाए ,बिजली के तार दूरस्थ किए जाए।तय समय में बिजली कटौती होने पर उसके बदले में आगे पुनः बिजली दी जाए, मांग अनुसार स्थाई कनेक्शन दिया जाए तथा कनेक्शन रेट लिस्ट वितरण केंद्र पर चस्पा की जाए, कनेक्शन लोड मनमर्जी से 3 से 5 एचपी 5:00 से 7:30 एचपी कर दिया है उसे वापस लिया जाए, विजिलेंस तथा विभाग द्वारा बनाए गए गलत पंचनामा समाप्त किए जाए उपरोक्त सभी मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत द्वारा दिनांक 28 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा तथा बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर सभी कार्यकर्ता अपनी समस्याओं के आवेदन अपने साथ लेकर,अपने जिले से अपनी तहसील,अपने गांव से सभी किसान भाई बंधु ,कम से कम 5 दिन का सूखा राशन, आटा ,दाल उसमें लगने वाली सामग्री, झंडा,डंडा, कंडा, दाल बनाने के लिए बर्तन,अलाव के लिए लकड़ी एवं मौसम अनुसार ओढ़ने बिछाने की व्यवस्था लेकर पहुचने की बात कही। तथा जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक धरना समाप्त नही किया जाएगा।नीमच जिले से भी कई किसान बंधु इस आंदोलन में शामिल होंगे। प्रांत महामंत्री रमेश दांगी का 2 दिन का दौरा था जिसमें गांव पिपलोन रेवली देवली में भी किसानों के साथ बैठक कर चर्चा की गई। बैठक में उपाध्यक्ष मान सिंह राणा, जमनालाल पाटीदार, हरिविलास पाटीदार ,जिला कोषाध्यक्ष निलेश पाटीदार जिला सह मंत्री विष्णुप्रसाद नागदा, जगदीश कुमावत ,जिला महिला संयोजिका स्नेहलता सिंह राजावत , जिला कार्यकारिणी दिनेश पाटीदार, राधेश्याम धाकड़, नीमच तहसील अध्यक्ष भंवर सिंह चंद्रावत जावद तहसील अध्यक्ष बाबूलाल धाकड़ मनासा तहसील अध्यक्ष कैलाश व्यास जीरन तहसील अध्यक्ष दशरथ पाटीदार ,कैलाश चंद्र पाटीदार , बालूराम पाटीदार बाबूलाल नागदा,वीरेंद्र शर्मा, राधेश्याम पाटीदार एवं कई किसान बंधु उपस्थित थे बैठक का संचालन भंवर सिंह चंद्रावत ने किया उक्त जानकारी जिला कोषाध्यक्ष निलेश पाटीदार मीडिया प्रभारी अमृत लाल पाटीदार द्वारा दी गई।