नीमच। मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान दो के अंतर्गत भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के सहयोग से सोमवार को स्थानीय रेडक्रास भवन पर दिव्यांग प्रमाण पत्र यूडी आईडी एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें आर्थोपेडिक चिकित्सक डॉक्टर संजय शर्मा, श्रवण बाधित चिकित्सक डॉ वीके वर्मा, नेत्र चिकित्सक डॉ संगीता भारती एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वाति वाधवा ने उपस्थित होकर अपनी सेवाएं प्रदान की। वही कलेक्टर दिनेश जैन ने भी शिविर के दौरान शिविर का जायजा लिया और चिकित्सकों सहित दिव्यांग जनों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया गया और अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को दिव्यांग जनों की सहायता हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर दिनेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी व दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के सहयोग से आज यहां दिव्यांगता प्रमाण पत्र यूडी आईडी और दिव्यांगों की जांच शिविर का आयोजन किया गया है यहां आर्थोपेडिक चिकित्सक और ईएनटी के चिकित्सक बाहर से बुलाए गए हैं जिनके माध्यम से शिविर में आए जिले के 200 से अधिक दिव्यांग जनों का यहां जांच कर प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है इसके अतिरिक्त चिकित्सकों द्वारा चिन्हित किए गए दिव्यांग जनों को उपकरण भी यहां प्रदान किए जाएंगे। नीमच जिले में ऑर्थोपेडिक और ईएनटी के चिकित्सक नहीं होने के कारण काफी समस्या उत्पन्न हो रही है जिसको लेकर हमने शासन को भी पत्र लिखा है और ऐसी व्यवस्था की है कि हफ्ते में एक बार आर्थोपेडिक ओर ईएनटी के चिकित्सक नीमच में उपस्थित होकर अपनी सेवाएं दे ताकि दिव्यांग जनों को आ रही समस्याओं का समाधान हो सके।