नीमच। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल मैं आयोजित एक कार्यक्रम से प्रदेश के लगभग 413 शहरों की 6 हजार से अधिक अवैध कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा की है मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद अब अवैध कालोनियों में भी रह वासियों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा और कालोनियों का विकास वेध कॉलोनी की तरह हो पाएगा। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद अब अवैध कॉलोनी में निवासरत लोगो को नहीं जल के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा और ना ही सड़क बिजली नाली की व्यवस्था को लेकर उन्हें परेशान होना पड़ेगा। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मंगलवार को नीमच के वार्ड क्रमांक 1 कंबल केंद्र के पीछे दिखाया गया इस कार्यक्रम में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा वार्ड पार्षद राकेश पटेल,क्षेत्र की जनता सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण कार्यक्रम के दौरान नीमच में भी लगभग 54 कॉलोनी अब वेध की श्रेणी में आ गई है नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि गरीब परिवार के लोग जैसे तैसे मेहनत मजदूरी कर अपना आशियाना बनाते हैं और उन्हें यह नहीं पता होता कि जहां वे मकान बना रहे हैं वह वेद है या अवैध ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उन गरीबों को अपनी ओर से एक बड़ी सौगात प्रदान की है और प्रदेश की 6 हजार अवैध कॉलोनियों के साथ-साथ नीमच की भी अवैध कॉलोनियों को वैध किया गया है अब यहां के जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो पाएगी और कॉलोनी का सर्वांगीण विकास होगा। नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने नीमच में पहले ही सर्वे करा लिया था जिसमें नीमच में लगभग 54 अवैध कालोनिया थी आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के 413 शहरों में 6 हजार से अधिक अवैध कॉलोनियों को वैध का दर्जा दिया गया है इसी में नीमच की 54 अवैध कॉलोनीया भी वेध के दर्जे में आ गई है जल्द ही हम लोग यहां का विकास कार्य करवाएंगे और क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। पहले चिन्हित से 6 कालोनियों में प्रस्ताव बनाकर परिषद में लाया जाएगा। उसके बाद जल्द ही विकास कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।