logo

गलत सीमांकन कर महिला के कुवे व मकान को पड़ोसी की सीमा में दर्ज करने वाले राजस्व निरक्षक पर कार्यवाही की मांग, भ्रष्टाचार के भी लगे आरोप,पीड़ित ने सोपा मांग पत्र

नीमच। ग्वाल टोली निवासी प्रार्थीया मंजू बाई की भूमि पर स्थित कूंऐं व मकान को पडौसी कृषक दर्शन शर्मा से भ्रष्टाचार कर मिलीभगत कर राजस्व निरीक्षक योगेश चौपडा के द्धारा गलत सीमांकन कर दर्शन शर्मा की सीमा में बताने के मामले में पीड़ित महिला ने राजस्व निरीक्षक योगेश चोपड़ा पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक शिकायती पत्र कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया है जिसमें बताया गया कि उसकी कृषिभूमि ग्राम बरूखेडा तहसील व जिला नीमच में स्थित है जिसमें सर्वे कमांक 650 में उसका एक कूंआ किमती लगभग 5,00,000/- व दो कमरे किमती लगभग 3,00,000/- स्थित है जो पीड़िता द्वारा क्रय  रजिस्टर्ड विकय पत्र में भी उल्लेखित कूंआ है ओर खसरा नकल में भी पीड़िता मंजू बाई के ही नाम पर दर्ज है,परन्तु विगत दिनों राजस्व निरीक्षक नीमच योगेश चौपडा के द्धारा पडौसी कृषक दर्शन शर्मा से मिलीभगत कर भारी भ्रष्टाचार करते हुवे मेरा सर्वे क्रमांक 650 में स्थित कृषिभूमि के कूऐं व मकान को दर्शन शर्मा की भूमि में अवैध सीमांकन करते हुवे बता दिया। जिससे मोके पर भारी विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और पीड़िता के द्धारा क्रय कूंऐं को हड़पने की साजिश उक्त दर्शन शर्मा ने राजस्व निरीक्षक से मिलकर की और जो सीमांकन पंचनामा व प्रतिवेदन बनाये व कूटरचित कर अवैध सीमांकन के आधार पर बनाये गये जिस पर प्रार्थीया ने आपत्ति प्रस्तुत की और तहसीलदार नीमच नगर के समक्ष विधिवत दस्तावेज मय आपतित प्रस्तुत किये जिस पर से तहसीलदार महोदय नीमच नगर ने उक्त अवैध सीमांकन को निरस्त कर दिया और पुनः एक टीम गठित कर सीमांकन करवाया जिसमें उक्त कूंआ व मकान प्रार्थीया की ही भूमि में निकलें है जिसकी शिकायत पीड़िता ने कलेक्टर को पूर्व में की है परन्तु उक्त राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही हुई है और इसलिए उक्त राजस्व निरीक्षक से मिलीभगत कर दर्शन शर्मा मिलीभगत कर उक्त दर्शन शर्मा पुनः सीमांकन कराना चाहता है ओर पुनः पीड़िता के कूंऐं व मकान को हडपने की साजिश की जा रही है जबकि राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध पुर्व में भी कई शिकायतें भ्रष्टाचार की हुई है परन्तु कोई कार्यवाही नही होने से उनके हौसलें बुलंद है ओर सीमांकन के नाम पर लाखों रूपये का भ्रष्टाचार करते है और जानबुझकर गलत सीमांकन करवाकर मोके पर विवाद की स्थितियां निर्मित करते है ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में की गई शिकायतों की जांच की जावें तो इनके द्वारा किये गये भारी भ्रष्टाचार उजागर हो जावेगें और पीड़िता जो की एक निरक्षर महिला जिसका फायदा गलत सीमांकन कर उठाया जा रहा है और कूंएं व मकान को हडपने की साजिश की जा रही है ऐसे दोषयो पर सख्तकार्यवाही की जावें।

Top