नीमच। हाई सेकेंडरी स्कूल अड़मालिया परीक्षा केंद्र अभिभावक एवं विद्यार्थी शिकायत आवाज समूह जिला नीमच द्वरा कक्षा 5 वी के स्कूली बच्चो को गलत पेपर वितरित की समस्या सुधार कर प्रश्नों के बोनस अंक देने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है जिसमे बताया गया कि इस वर्ष 5वी बोर्ड एग्जाम में 5वी के बच्चो को हाई सेकेंडरी स्कूल अड़मालिया में हिंदी के पेपर की जगह पर्यावरण का पेपर गलती से वितरित हो गया जिससे की अड़मालिया सेंटर के बच्चे हिंदी में बुरी तरह से फेल हो गए | यह त्रुटी और भी परीक्षा केन्द्रों पर हुई लेकिन वहा समय रहते सही हिंदी का पेपर फोटो कॉपी करवा कर बच्चो को वितरित कर दिए गए, परन्तु अड़मालिया परीक्षा केंद्र में उसी गलत पेपर में बच्चो ने एग्जाम दे दी |अब इस गलती की सजा हमारे मासूम बच्चो को मिल रही है |हम अभिभावक किसी भी परीक्षा संबधित गलतीयो का दोषी किसे भी नहीं ठहरा रहे है | ये पेपर की त्रुटीआगे से आई हे तो इसमे किसी भी व्यक्ति विशेष शिक्षा सम्बंधित अधिकारियों की कोई गलती नहीं है,लेकिन हमारे बच्चो को हिंदी के विषय में नुकसान हुआ है यह किसी एक गाँव के स्कूल का मामला नहीं हे 6 सरकारी स्कूल और 1 प्राइवेट स्कूल मिलाकर 7 स्कूलों का ये गंभीर विषय है,जोकि 12 गाँव के बच्चो को शिक्षा जगत से जोड़ता है और आज 12 गाँव,केलुखेडा,बामनिया, पिपलिया व्यास अड़मालिया,डासिया, सकरानी,ठीकरिया,टाटिया खेड़ी,बिसलवास बामनिया के बच्चे उनकी गलती ना होने पर भी अपने आप को कमजोर और असफल मान रहे हे।अड़मालिया परीक्षा केंद्र पर 12 गाँवो के बच्चो की न्यायिक उम्मीदे जुडी हुई है ज्ञापन में मांग की गई है कि राज्यशिक्षा केंद्र भोपाल तक इस समस्या से अवगत करवाकर मासूम बच्चो बच्चो को गलत प्रश्नों के बोनस अंक दिए जाए।और पालक अब बच्चो को पुन: परीक्षा में सम्मिलित करने से मना कर रहे है बच्चे भी इन छुट्टियों के दिनों में मानसिक तनाव से गुजर रहे है आपका सहयोग बच्चो में नविन उर्जा का संचार करेगा साथ ही अभिभावकों और बच्चो को उचित न्याय भी मिलेगा।