logo

पुलिस लाइन में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

नीमच। वार्ड क्रमांक 31 नीमच की पुलिस लाइन में समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के समक्ष एक आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कि बार-बार लिखने एवं व्यक्तिगत संपर्क के बावजूद भी आज दिनांक तक वार्ड क्रमांक 31 पुलिस लाइन की समस्याओं का उचित समाधान नहीं किया गया है इस संबंध में नगर पालिका का कहना है कि यह कार्य हमारे कार्य क्षेत्र में नहीं आता है और पीडब्ल्यूडी विभाग से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा भी टालमटोली कर प्रकरण में कार्रवाई से इंकार कर दिया गया ।जबकि माह जुलाई 2022 में मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने अपने बयान में पुलिस लाइन का विजिट कर समस्याओं का हल निकालने की बात कही थी ज्ञापन में मांग की गई है कि पुलिस लाइन में व्याप्त सड़क की समस्या का दोनों विभागों से संपर्क साध निराकरण किया जाए अन्यथा 1 सप्ताह के उपरांत आम आदमी पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी।

Top