नीमच। 18 मई से 5 जून तक मिशन लाइफ अभियान के अंतर्गत नान एसी कूलर डे, साइकिल डे, कपड़े की थैली के इस्तमाल पर जोर दिया जा रहा है पर्यावरण को बचाने आम जनता को जागरूक करने विभन्न आयोजित किये जा रहे है।इसी कड़ी में गुरुवार को शहर के राजस्व कॉलोनी स्तिथ बगीचे में मिशन लाइफ अभियान के अंतर्गत मिट्टी के मटके का पानी उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान ना सिर्फ खुद के लिए एक मटका खरीदा बल्कि नगर पलिका सीएमओ और एसडीएम को भी मटका खरीद कर भेंट किया गया।वहीं कार्यक्रम में मौजूद रहवासियों ने भी कलेक्टर दिनेश जैन के हाथों मटके ग्रहण किये. दरसल पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान और पर्यावरण मंत्रालय के आदेश पर जिले मे 18 मई से 5 जून तक मिशन लाइफ अभियान जिला कलेक्टर के नेतृत्व में चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 25 मई को मटका दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि हम जीवन मे थोड़े थोड़े बदलाव करके पर्यावरण के अनुकूल जीवन जी सकते है।