सिंगोली(निखिल रजनाती)। आज 26 मई शुक्रवार को जिला मुख्यालय नीमच में कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रथम नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता मानने और पुरानी पेंशन योजना बहाली सहित 17 सूत्रीय माँगों का ज्ञापन सौंपा गया।शुक्रवार को मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ,मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ,मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ,मध्यप्रदेश शासकीय वाहन चालक,यांत्रिक कर्मचारी संघ एवं मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के संयुक्त मोर्चा ने भृत्य का पदनाम परिवर्तित किया जाकर कार्यालय सहायक करने,वाहन चालक का पदनाम परिवर्तित करने,दिनाँक 01.01.2005 के पश्चात नियुक्त कर्मचारियों की नई पेंशन प्रणाली बन्द की जाकर पुरानी पेंशन बहाल करने,वर्ष 2016 से बंद तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति पात्रता दिनाँक से करने,प्राथमिक शिक्षक,माध्यमिक शिक्षक एवं उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक को प्रथम नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता दिए जाने,सहायक शिक्षकों/शिक्षकों को तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान के स्थान पर समयमान वेतनमान और पदोन्नति दिए जाने, राज्य पुनर्गठन की धारा 49(6)का बंधन पेंशनरों के लिए समाप्त करते हुए मध्यप्रदेश के पेंशनरों को भी देय तिथि से पेंशन/राहत प्रदान करने,मंहगाई भत्ता,गृह भाड़ा भत्ता केंद्र के समान देय तिथि से देने सहित कुल 17 सूत्रीय माँगों का ज्ञापन प्रदेश के मुख्य सचिव के नाम तहसीलदार को सौंपा गया।ज्ञापन सौंपने के दौरान कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव अनिल गोयल,तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शंभूलाल बगाड़ा,लिपिक वर्ग के जिलाध्यक्ष रामकुंवर,लिपिक वर्ग के प्रांतीय सचिव रउफ खान,लघु वेतन कर्मचारी संघ के गोपाल शर्मा,चालक संघ के नरेन्द्र कुमार,जफर हुसैन,सन्तुबाई,आकाश गुजर, बालकृष्ण मीणा,देवराज मेघवाल,भेरूलाल,पुष्कर अहीर,मनोज नगारची,राजेश आचार्य,प्रवीणकुमार,देवराज तोमर,दीपक शर्मा,प्रमोद कतिरिया,राकेश टेलर सहित कई कर्मचारीगण मौजूद थे।