logo

अतिक्रमण हटाने व संजीवनी क्लिनिक का लेआउट लेने पहुचा नपा का अमला लोटा बेरंग, मोके बनी विवाद की स्थिति

नीमच। बघाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 36 में शनिवार को उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब नपा का अमला बघाना के नाका न 4 वार्ड नं 36 में अतिक्रमण हटाने और संजीवनी क्लिनिक के लेआउट के लिए पहुचा था। यहां विरोध के चलते ना तो नगरपालिका अतिक्रमण हटा पाई और ना ही संजीवनी क्लीनिक का लेआउट ले पाई।नगरपालिका की इस कार्रवाई के चलते मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की भीड़ एकत्रित हो गई और नगर पालिका की कार्रवाई का विरोध किया गया। विरोध इतना बढ़ गया कि मौके पर विवाद की स्थिति बन गई और अधिकारियों को बिना कार्रवाई के ही बैरंग लौटना पड़ा, वार्ड वासियों का कहना था कि नगरपालिका जिस स्थान पर संजीवनी क्लीनिक बना रही है वह स्थान मुस्लिम समुदाय के लिए सामाजिक एवं वैवाहिक कार्यों के लिए उपयोग में आता है ऐसे में यहां संजीवनी क्लीनिक बन जाने से हम गरीबों के छोटे-मोटे कार्य करने के लिए कोई स्थान शेष नहीं रहेगा। वार्ड में और भी कई स्थान है जहां संजीवनी क्लिनिक बनाया जा सकता है यदि नगरपालिका ने इस स्थान पर संजीवनी क्लीनिक का कार्य प्रारंभ किया तो वार्ड में जमकर विरोध होगा और वार्ड वासियों द्वारा यहां चक्काजाम के साथ जेल भरो आंदोलन भी किया जाएगा। हम नगरपालिका की इस कार्रवाई का विरोध करते हैं। वार्ड वासियों के विरोध के चलते मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बृजेश सक्सेना भी पहुंचे थे उन्होंने बताया कि 2 साल पहले संजीवनी क्लीनिक के लिए नगर पालिका द्वारा स्थान का चयन किया गया था और आज नगर पालिका लेआउट के लिए पहुंची थी परंतु यहां वार्ड वासियों का विरोध देखने को मिला है इसलिए कार्य को रुकवाया गया है वार्ड वासियों की सहमति से ही आगे का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मौके पर पहुंचे नगर पालिका के अधिकारी ओपी परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा सीएम संजीवनी क्लीनिक योजना के तहत 2 साल पहले इस स्थान का चयन संजीवनी क्लीनिक के लिए किया गया था जहा संजीवनी क्लीनिक बनना है जिसका लेआउट लेने आज हम यहां पहुंचे परंतु वार्ड वासियों का विरोध देखकर वर्तमान में कार्यवाही स्थगित की गई है परंतु यहां जल्द ही संजीवनी क्लीनिक का कार्य और वार्ड में व्याप्त अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। वहीं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शराफत अली ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्थान पर संजीवनी क्लीनिक का विरोध विगत 6 माह से चल रहा है जब से नगरपालिका ने संजीवनी क्लीनिक के लिए यह जमीन अलाट की है तब से ही विरोध है यह समाज के छोटे-मोटे कार्य होते रहते हैं नीमच जिला चिकित्सालय में पहले ही चिकित्सक नहीं है उसके बाद नए संजीवनी क्लीनिक बनाए जा रहे हैं नगर पालिका के पास अन्य और भी जमीन है जहा संजीवनी क्लीनिक बनाए जा सकते हैं फिलहाल जिस स्थान पर नगर पालिका संजीवनी क्लीनिक बनाना चाहती है उस स्थान पर समाज के कार्य होते हैं इसलिए यहां पर संजीवनी क्लीनिक का वार्ड वासी विरोध कर रहे हैं

Top