सिंगोली(निखिल रजनाती)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मई महीने के आखिरी रविवार को मन की बात स्थानीय नगर परिषद अध्यक्ष ने सुनी।आज 28 मई रविवार को नगर परिषद सिंगोली के कार्यालय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण(मन की बात ) कार्यक्रम देखा और सुना गया।इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा) एवं अकाउंटेट कपिलसिंह राजावत,सोनू तिवारी,आशीष कोठारी,मंगल सोनी,लोकेश टेलर,कंवरलाल प्रजापत सहित नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।