logo

वर्षो से लंबित दिव्यांग पुर्नवास केंद्र की मांग पर सरकार का अहम फैसला, 2 करोड़ से अधिक की राशि हुआ स्वीकृत, दिव्यांगों ने अधिकारियो का किया सम्मान, सोपा आभार पत्र

नीमच। दिव्यांगों की वर्षों से लंबित मांग पर सरकार द्वारा अहम फैसला सुनाते हुए अन्य जिलों के साथ नीमच जिले में भी पुनर्वास केंद्र बनाने हेतु 2 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत कर एआईयू को भवन बनाने के आदेश पारित किए हैं जिसको लेकर मंगलवार को दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के साथ जिले के दिव्यांग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और आतिशबाजी करते हुए एडीएम नेहा मीणा सहित अधिकारियों का पुष्प भेंट कर व मुंह मीठा करा कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान द्वारा मुख्यमंत्री के नाम धन्यवाद आभार पत्र भेट किया गया। जिसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा नीमच जिले में वर्ष 2003 में केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत दिव्यांग पुनर्वास केंद्र जो कि बजट व जमीन आवंटन के अभाव में बन नहीं पा रहा था उसके कारण दिव्यांगों को उनका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा था मुख्यमंत्री द्वारा दिव्यांग हित में निर्णय लेते हुए दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के निर्माण हेतु 2 करोड़ 93 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर एआईयू को भवन बनाने के आदेश प्रदान करने पर जिले के सभी दिव्यांग एवं संस्थान द्वारा हार्दिक धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया है इसके साथ ही 3 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया जिसमें दिव्यांग जनों को दिव्यांग पेंशन 2500 मासिक किए जाने दिव्यांग जनों को राजनीति में आरक्षण प्रदान करने व दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में कर्मचारियों की रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती किए जाने की मांग की गई।

Top