logo

किसान ने खेत पर जाने शासन से की हेलीकाप्टर  की मांग, सोपा ज्ञापन

नीमच। मंगलवार को जनसुनवाई में एक किसान ने अपने खेत पर जाने के लिए मार्ग ना होने के कारण जिला प्रशासन से हेलीकॉप्टर की मांग करते हुए एक ज्ञापन प्रेक्षित किया।जिसमे बताया गया कि उसका नाम विलास चंद्र पिता प्रभु लाल पाटीदार निवासी ग्राम कनावटी है और विगत 2 वर्षों से वह अपने खेत पर जाने हेतु मार्ग की मांग कर रहा है किसान ने बताया कि ग्राम कनावटी में उसका एक खेत है जिसके चारों ओर भूमाफिया ने खेत खरीद लिए हैं और प्रिकॉस्ट की दीवाल बनाकर बाउंड्री बना दी गई है जिससे उसके खेत पर जाने के लिए अब कोई भी मार्ग शेष नहीं है इसको लेकर उसके द्वारा कई बार वैकल्पिक मार्ग दिए जाने की मांग को लेकर शिकायत और ज्ञापन और आवेदन दिए गए परंतु अब तक कोई भी मार्ग उसे प्राप्त नहीं हुआ। जिसके कारण विगत 2 वर्षों से वह खेती नहीं कर पा रहा है दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि पूर्व में भी जनसुनवाई में आवेदन दिया गया था जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है किसान ने आवेदन में हेलीकॉप्टर की मांग की है साथ ही यदि हेलीकॉप्टर की मांग पूरी नहीं होती है तो सरकार द्वारा खेत पर जाने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण करने की मांग की।तकी खेत पर जाया जा सके।

Top