नीमच। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 31 मई बुधवार को स्थानिय 40 नम्बर चौराहे पर जिला प्रसाशन,सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्ति करण विभाग,पुलिस प्रसाशन,स्वास्थ विभाग,मप्र जनअभियान परिषद के सयूक्त तत्वाधान में जनजागरूकता अभियान पखवाड़े की शुरुवात की गई,इस दौरान विधायक दिलीप सिंह परिहार,कलेक्टर दिनेश जेन द्वरा उपस्थित जनो को नशा मुक्ति को लेकर शपथ भी दिलाई गई और जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया वही वाहनों पर पेम्पलेट भी चिपकाए गए।कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर निरुपमा झा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे पखवाड़े की जानकारी दी जिसमे बताया कि 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर 31 मई से 15 जून तक नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,शाशन द्वरा तम्बाकू खेती,पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया है।सार्वजनिक स्थानो पर नशे पर जुर्माना,शेक्षणिक संस्था के 100 मिटर के दायरे में तम्बाकू व नशे की दुकानों पर प्रतिबंध,भी लगाया गया है।कलेक्टर दिनेश जेन व विधायक दिलीप परिहार ने बताया कि आज 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमे नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई है और जागरूकता रैली निकाली गई है साथ ही 31 मई से 15 जून तक जागरूकता पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा।वही शहर में संचालित दुग्ध पार्लरों पर भी जाच की जाएगी यदि दुकान संचालक द्वरा नशे की सामग्री बेची जा रही है तो लायसेंस रद्द किया जाएगा।