logo

ग्राम भोलिया वास में राजस्व व पुलिस विभाग की सयूक्त कार्यवही, हल्के विरोध के बीच करीब 5 आरी शाश्किय भूमि को कराया मुक्त,

नीमच। जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम भोलियावास में बुधवार को ग्रामणो की शिकायत पर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग का अमला मय जाप्ते के साथ पहुचा जहा शाश्किय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवही की गई इस दौरान ग्रामीण महिला द्वरा विरोध करते हुवे कार्यवही को रोकने का प्रयास किया परंतु मोके पर मोजूद पुलिस द्वरा महिला को समझाइश देकर मामला शांत कर अतिक्रमण हटाया गया।जानकारी के अनुसार मोके पर पहुचे तहसील दार, गिरदावर पटवारी पंचायत सचिव ने ग्राम भोलियावास मोके पर पहुच कर 3 से 4 सर्वे नम्बर की करीब 5 आरी की भूमि को अतिक्रम से मुक्त कर हाथों हाथ शाकीय भूमि पर पोल गाड़ उसे सुरक्षित किया गया है।वही ग्रामीणों का कहना था कि विभाग को पूरे गाँव मे एक जैसी निष्पक्ष कार्यवही करते हुवे  सभी का अतिक्रमण हटाना चाहिए।

Top