नीमच। गौरव दिवस के अवसर पर नीमच को स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा नई पहल की गई है जिसमें एक ही दिन में 50 हजार नागरिकों का बीपी व शुगर जांच का लक्ष्य लिया गया है इसके लिए शहर में लगभग 90 से 100 स्थान चयनित किए गए हैं जहां स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एवं सामाजिक संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहकर आम नागरिकों का बीपी व शुगर की जांच कर उन्हें एक कार्ड प्रदान करेंगे ।कार्ड में उनकी शारीरिक स्वास्थ्य जांच की रिपोर्ट भी अंकित की जाएगी और जिला प्रशासन भी उसका एक रिपोर्ट रजिस्टर मेंटेन करेगा। उक्त आयोजन को लेकर गुरुवार को कलेक्टर दिनेश जैन एडीएम नेहा मीणा एवं डिप्टी कलेक्टर मीडिया से रूबरू हुए जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गौरव दिवस के अवसर पर नीमच शहर के नागरिकों के लिए शहर को स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से लगभग 90 से 100 स्थानों पर आम नागरिकों के लिए निशुल्क बीपी एवं शुगर जांच के लिए 3 मई को कैंप लगाया जाएगा जिसमें एक ही दिन में 50 हजार लोगों का लक्ष्य हमारे द्वारा लिया गया है। जांच के साथ ही नागरिकों को एक कार्ड भी जारी किया जाएगा जिसमें शुगर और बीपी की जांच की वर्तमान स्थिति और किन परिस्थितियों में पुनः जांच कराने व उपचार कराने की डिटेल भी कार्ड में अंकित की जाएगी इसके साथ ही जिन लोगों की जांच होगी उनका एक रजिस्टर मेंटेन जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी करेंगे। कलेक्टर ने आम नागरिकों से अपील की है कि शहर के निजी एवं शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर अधिक से अधिक संख्या में बीपी और शुगर की जांच करा कर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाएं।