नीमच। करणी सेना परिवार और समस्त राजपूत संगठन द्वारा शुक्रवार को जावद थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया गया।करणी सेना के सदस्यों द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुवे बताया की बीते दिनों जावद थाना क्षेत्र के ग्राम सकतपुरिया निवासी सीमेंट और बीज दवाई की दुकान संचालक जब्बर सिंह ने आत्महत्या कर ली थी। मामले में परिजनों ने दो व्यक्तियों पर आरोप लगते हुए मृतक जब्बर सिंह को ब्याज के लिए परेशान करने की बात कहीं।परिजनों का यह भी आरोप था कि, 3-3 लाख रुपए उधार लेने के बाद दोनों व्यक्तियों द्वारा 10 प्रतिशत ब्याज लगाया। फिर कुल 6 लाख के 24 लाख रुपए वसूल करने की कोशिश की।साथ ही मृतक को जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली परिजनों द्वारा लगाएं गए आरोपों से जुड़ा यहीं मामला करणी सेना तक पहुंचा। जिसके बाद शुक्रवार को सभी राजपूत संगठन ओर करणी सेना द्वरा जावद थाने का घेराव करते हुवे दोषियों पर कार्यवही की मांग की जा रही है।वही जाम की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुची ओर समझाइश का दौर जारी है