नीमच। गौरव दिवस के अवसर पर 1 जून से 3 जून तक जिला प्रशासन एवं नगरपालिका परिषद द्वारा 3 दिवासिय विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है इसी कड़ी में शनिवार को नीमच के गौरव दिवस के अवसर पर बघाना में साइकिल रैली आयोजित की गई। यह साइकिल रैली बघाना के विभिन्न मार्गो से होती हुई अंडर ब्रिज पेट्रोल पंप के समीप समाप्त हुई जहां जनप्रतिनिधियों द्वारा मौजूद लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया।इस दौरान विधायक दिलीप सिंह परिहार,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा एसडीएम ममता खेड़े,नायाब तहसील दार पिंकी साठे,नपा सीएमओ गरिमा पाटीदार की मोजुदगी में नगर पालिका द्वारा मैजिक शो भी आयोजित किया गया।जिसे लोगो ने खूब सराहा।रैली के बाद उपस्थित जनों ने अपना बीपी व शुगर की जांच भी करवाई।