logo

नीमच गौरव दिवस के अवसर पर शहर के 40 वार्डो में 90 से 100 स्थानो पर बीपी एवं शुगर जाॅच शिविरों का हुवा आयोजन, कलेक्टर ने किया शिविरों का निरीक्षण, खुद भी करवाई जाँच

नीमच। शहर के गौरव दिवस के अवसर पर 3 जून शनिवार को जिला मुख्यालय नीमच में लगभग 100 स्थानों पर बीपी एवं शुगर की जांच के लिए शिविरों का आयोजन किया गया ।इन शिविरों में जांच के लिए नागरिकों ने काफी उत्साह दिखाया और सुबह से ही शिविरों में काफी भीड़ नजर आई।शिविर में  अपनी जांच के लिए आई लाडली बहनाओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए ।कलेक्टर दिनेश जैन ने नीमच शहर के रेलवे स्टेशन बघाना , प्राइवेट बस स्टैंड मूलचंद मार्ग नरसिंह मंदिर घंटाघर, 40 भारत माता मंदिर ,पिपली चौक नीमच सिटी ,विद्या मंदिर यादव मंडी, फ्वारा चौक,सादड़ी रोड बघाना कलेक्ट्रेट नीमच एवं गोमाबाई नेत्रालय नीमच में गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित निशुल्क बी पी एवं शुगर जांच शिविर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा की जा रही बीपीएम शुगर की जांच के कार्य का जायजा लिया और शिविर में जांच करवा चुके नागरिकों की संख्या की जानकारी ली उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों व मैदानी अमले को अधिकाधिक नागरिकों को प्रेरित कर उन्हें शिविर में लाकर अपने बीपीएम शुगर की जांच करवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निरीक्षण दौरान इन केंद्रों पर जांच के लिए महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतारें देखी गई। बीपी और शुगर की निशुल्क जांच के प्रति नागरिकों में काफी उत्साह देखने को मिला कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड एवं बाजारों में दुकानों पर पहुंचकर नागरिकों दुकानदारों को अपना बीपी एवं शुगर की निशुल्क जांच करवाने के लिए प्रेरित किया।कलेक्टर दिनेश जैन कलेक्ट्रेट स्थित जांच केंद्र पर अपनी बीपी एवं शुगर की जांच भी करवाई और स्वास्थ्य कर्मचारियों के हाथों अपना जांच कार्ड प्राप्त किया इस दौरान एडीएम सुश्री नेहा मीना ने भी बघाना स्थित शिविर में पहुंचकर जांच कार्य का जायजा लिया और कर्मचारियों का आवश्यक निर्देश दिए। एडीएम सुश्री नेहा मीना ने यहां अपनी बीपी एवं शुगर की जांच करवाई। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने भी पेट्रोल पंप बघाना पर स्थापित मोबाइल जांच केंद्र पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा के साथ अपनी शुगर एवं बीपी की जांच करवाई और जांच कार्ड प्राप्त किया। इस निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हालदर पार्षद गण स्वास्थ्य कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।

Top