logo

मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना से महिलाएँ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेगी - मंत्री श्री सखलेचा

मंत्री श्री सखलेचा ने सिंगोली में वितरित किए लाडली बहनों को स्‍वीकृति पत्र

सिंगोली(निखिल रजनाती)। आत्‍मनिर्भर भारत एवं आत्‍मनिर्भर म.प्र. के लिए महिलाओं का आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर होना जरूरी है।मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बनेगी।यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण का माध्‍यम भी बनेगी।उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक और मध्यप्रदेश शासन के सुक्ष्‍म,लघु,मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने 4 जून रविवार को नगर परिषद सिंगोली द्वारा पद्मावती सामुदायिक भवन पर आयोजित लाड़ली बहनों को स्‍वीकृति पत्र वितरण समारोह को सम्‍बोधित करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,भाजपा जिला मंत्री सुनीता राजकुमार मेहता,भाजपा सिंगोली मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन (भायाजी बगड़ा),उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,भाजपा मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी,पारस जैन,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पिंकी सोनी,अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष जीवनकुमार बलाई,युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत पालीवाल,राकेश जोशी व अन्‍य जनप्रतिनिधि,पार्षदगण तथा नगरवासी और बड़ी संख्‍या में लाड़ली बहनाएं उपस्थित थी।इस अवसर पर मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आगामी 10 जून को महिलाओं के खाते में सरकार द्वारा एक-एक हजार रूपये की राशि जमा करवाई जायेगी।राशि जमा होने का संदेश मोबाईल पर प्राप्‍त होने के बाद सभी लाडली बहनाएं अपने-अपने घरों पर दीपक जलाकर उसे उत्‍सव के रूप में मनाएं।मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि वर्ष 2024 तक सभी आवासहीनों को प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्‍के मकान की सुविधा मिलेगी,साथ ही प्रत्‍येक घर में 24 घन्‍टे नल से शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा।उन्होंने मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत अधिकाधिक युवा अपना पंजीयन कराएं और कौशल उन्‍नयन का प्रशिक्षण प्राप्‍त कर,हुनर सीखें और रोजगार से जुड़ें। श्री सखलेचा ने बताया कि प्रशिक्षण अवधि में सरकार द्वारा युवाओं को प्रतिमाह 8 से 10 हजार रूपये की राशि एक वर्ष तक भुगतान की जाएगी।मंत्री सखलेचा ने अधिकाधिक युवाओं से इस योजना का लाभ उठाने का आव्‍हान किया।मंत्री जी ने कहा कि सिंगोली नगरीय क्षेत्र में 1683 महिलाओं को मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलने जा रहा है,उन्हें आज से ही स्‍वीकृति पत्र वितरण का कार्य प्रारम्‍भ हो गया है।मंत्री श्री सखलेचा ने सिंगोली के सभी वार्डों की 30 लाड़ली बहनों को प्रतीकस्‍वरूप स्‍वीकृति पत्रों का वितरण किया।कार्यक्रम के प्रारम्‍भ में दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्‍भ किया।मंत्री श्री सखलेचा व अतिथियों ने कार्यक्रम में उपस्थित लाड़ली बहनों का पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया।इस दौरान नगर की सैकड़ों महिलाएं,गणमान्य नागरिक एवं परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।

Top