नीमच। कूट रचित दस्तावेज तैयार करने के मामले में नीमच सिटी पुलिस ने एडवोकेट दर्शन शर्मा को आरोपी बनाया है जिसके खिलाफ पुलिस ने धारा 420,467 व 468 मैं प्रकरण दर्ज किया है फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है बता दें कि विगत माह दर्शन शर्मा ने स्टेशन रोड स्थित निजी होटल में प्रेस वार्ता की थी जिसमें यादव गोल्डन ट्रांसपोर्ट के संचालक वीरेंद्र अहीर और उनके पिता व भाई पर गंभीर आरोप लगाए थे दर्शन शर्मा ने वीरेंद्र अहीर की आरटीओ बेरियल नयागांव पर सांठगांठ के आरोप लगाते हुए सूची भी उपलब्ध कराई थी जिसमें बड़ी संख्या में वाहनों के नंबर दर्ज थे उपरोक्त नंबरों को दर्शन शर्मा ने यादव गोल्डन ट्रांसपोर्ट से जुड़ा होना बताया जिसके बाद वीरेंद्र अहीर ने नीमच सिटी थाने पर लेखी शिकायत की थी कि दर्शन शर्मा ने उसके ट्रांसपोर्ट का कूट रचित लेटर पैड तैयार कर झूठे आरोप लगाए हैं और विगत माह समाचारों में प्रकाशन करवाया है शिकायत में वीरेंद्र अहीर ने यह भी आरोप लगाए थे कि दर्शन शर्मा प्रॉपर्टी का व्यवसाय करता है और भूमि की खरीद-फरोख्त के मामले में रंजिश रखता है वह मेरी व परिवार की साख को धूमिल कर रहा है शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने वीरेंद्र पिता ओमप्रकाश अहीर निवासी हनुमंत्या व्यास की रिपोर्ट पर कूट रचित दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी व जालसाजी करने के आरोप में दर्शन पिता राजेंद्र शर्मा निवासी सीआरपीएफ रोड के खिलाफ धारा 420, 467 व 468 में प्रकरण दर्ज किया गया है।और पुलिस अब दर्शन शर्मा की तलाश कर रही है।बताया जा रहा है कि पुलिस ने दर्शन शर्मा की तलाश में हाइवे रोड स्थित फेक्ट्री पर भी दबिश दी थी। परंतु पुलिस के पहुचने से पहले ही दर्शन शर्मा मोके से फरार हो गया।