नीमच। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में हार्ट मरीज अब्दुल शकुर पिता अब्दुल हमीद निवासी अशोक मार्ग ने नगर पालिका कर्मचारी पर रिश्वत की मांग कर सर्वे में नाम चढ़ाने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को आवेदन दिया और बताया कि प्रार्थी का हार्ड का ईलाज जिला चिकित्सालय नीमच में चल रहा है जहां पर दिनांक 08/04/2023 को अहमदबाद जाने का डिस्चार्ज रसीद बनाकर दी गई है एवं विधायक दिलीप सिंह परिहार व जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, मंडल अध्यक्ष योगेश जैन भी अस्पताल आए और अस्पताल में आकर मेरा हाल जाना और डाक्टर से भी बात की तो बताया कि गंभीर बीमारी है इनको अहमदाबाद रेफर करना है। जिसके लिए अहमदाबाद में बीमारी का खर्चा नहीं उठा सकता हूं। इसलिए आयुष्मानकार्ड व राशन कार्ड की आवश्यकता पड रही थी जिसके बाद दिनांक 29 मई को नगरपालिका नीमच के कर्मचारी शफीक कुरैशी द्वारा सर्वे किया गया तो शफीक कुरैशी उक्त सर्वे में गभीर बीमारी नहीं बताई। शफीक कुरैशी द्वारा मुझ से अवैध रूपयो की मांग करते हुवे कहा कि पैसे देगा तो काम हो जाएगा। लेकिन मैं गरीब आदमी इतने पैसे कहा से लाउ। पैसे नही देने पर नपा कर्मी ने सर्वे रिपोर्ट सही प्रस्तुत नही की जिसके कारण मेरा आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड बनने में काफी परेशानी आ रही है दिए गए आवेदन में शफीक कुरैशी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की मांग करते हुवे मुझ आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड बनाने की मांग की। उक्त मामले में जब नगर पालिका कर्मचारी शफीक कुरेशी से फोन पर चर्चा की गई तो उनका कहना था कि जो शिकायत हुई है वह झूठी हैं। मेरे द्वारा कोई रुपयों की मांग नही की गई। मेरे द्वारा जब सर्वे किया गया था तो अब्दुल शकूर के नाम पर चार पहिया वाहन, संपत्ति व दुकान, मकान और संपन्न परिवार पाया गया जो सर्वे की श्रेणी में नही आते है। उनके द्वारा मुझ पर लगे सभी आरोप निराधार है।