नीमच। नगर पालिका कार्यालय की फर्जी बिल बुको से कूट रचित टैक्स रसीद बनाने का एक मामला मंगलवार को सामने आया है जिसमें पीड़ित पक्ष ने कलेक्टर की जनसुनवाई में दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एक शिकायती पत्र सौंपा है दिए गए पत्र में पीड़ित पक्ष श्याम सुंदर गोयल निवासी दाना गली नीमच ने बताया कि उनके द्वारा नीमच सिटी रोड माणक टॉकीज की दुकानों में एक दुकान किराएदार लालचंद पिता ख्यालीराम सिंधी लक्ष्मी मेडिकल को दी गई थी जिसे किराएदार द्वारा खाली नहीं किया जा रहा था इसको लेकर श्यामसुंदर गोयल द्वारा दुकान खाली कराने के लिए कोर्ट में वाद दायर किया है जिसमें किराएदार लालचंद सिंधी ने नगरपालिका कार्यालय की फर्जी बिल बुक में से कूट रचित टैक्स रसीद बनाकर दावे को प्रभावित करने के उद्देश्य से न्यायालय में पेश की गई है। जिसकी जानकारी श्यामसुंदर को सूचना के अधिकार के तहत नगर पालिका द्वारा जारी पत्र में दी गई कि लालचंद सिंधी द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत की गई सीरियल की रसीदे नीमच नगर पालिका कार्यालय की नहीं है ओर कूट रचित लगती है।जिसपर पीड़ित पक्ष श्यामसुंदर गोयल ने कलेक्टर को दिए आवेदन में मांग की है कि किराएदार लालचंद सिंधी के खिलाफ कूट रचित की धारा में सख्त कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।