logo

सिंगोली महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

सिंगोली(निखिल रजनाती)। आज दिनांक 06-06-2023 मंगलवार को श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन के अंतर्गत स्वरोजगार के विभिन्न क्षेत्र तथा पर्यावरण संकट एवं संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर सोनिया गोसर ने की और विशेष अतिथि के तौर पर स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के प्रोफेसर डॉक्टर संजय जोशी मौजूद रहे।विशेष अतिथि डॉक्टर संजय जोशी ने पर्यावरण संकट के लिए बदलती हुई वैश्विक भौतिक संस्कृति  को जिम्मेदार ठहराया साथ ही साथ डॉ जोशी ने वृक्षों की आवश्यकता तथा कल कारखानों को नियंत्रित करने की पर बल दिया।वैश्विक स्तर पर पर्यावरणीय समस्याओं पर विचार  व्यक्त करते हुए प्राचार्य श्रीमती गौसर ने अपने विचार रखे तथा पर्यावरण की गुणवत्ता को लेकर चिंता जाहिर की।इस कड़ी में अगले वक्ता के तौर पर प्रोफेसर दिनेशचन्द्र सालवी तथा प्रोफेसर जावेद हुसैन कुरेशी जिन्हें जलवायु परिवर्तन तथा पर्यावरण संकट को एक साथ रखकर अपने विचार रखे।पर्यावरण संकट तथा प्रदूषण समस्या के विषय पर गहन जानकारी प्रोफेसर शैलेश पहाड़े ने दी।प्रोफेसर परमलाल अहिरवार ने पर्यावरण पर  गहराते संकट के लिए ठोस वैश्विक नीति और कार्यक्रम की आवश्यकता पर बल दिया।अंतिम कड़ी के रूप में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर जयसिंह यादव  ने उपभोक्तावादी भौतिक संस्कृति को पर्यावरण संकट के रूप में देखने का प्रयास किया।दूसरा सत्र जिसके मुख्य वक्ता डॉक्टर संजय जोशी थे।डॉ जोशी ने रोजगार के नए अवसर तथा उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।साथ ही साथ उन्होंने युवाओं से अपील की कि आप स्वरोजगार के विभिन्न क्षेत्रों को अपनाएं तथा स्वयं सक्षम बने जिससे व्यक्ति तथा राष्ट्र दोनों का विकास संभव हो सके।प्राचार्य श्रीमती गौसर ने रोजगार के क्षेत्र एवं महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इसके साथ ही साथ प्रोफेसर दिनेशचन्द्र सालवी,जावेद हुसैन कुरेशी,प्रोफेसर परमलाल अहिरवार,प्रोफेसर शैलेश पहाड़े, डॉ हरीप्रकाश मिश्रा,डॉक्टर भरतलाल चौहान ने स्वरोजगार को व्यवसाय के रूप में अपनाने की अपील की।सत्र समापन के अवसर पर डॉक्टर भरतलाल चौहान ने सभी अध्यापकगण तथा बच्चों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कृतज्ञता जाहिर की।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय जोशी, महाविद्यालय प्राचार्य सोनिया गोसर,कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर जयसिंह यादव,प्रोफेसर दिनेशचंद्र सालवी,प्रोफेसर जावेद हुसैन कुरेशी,प्रोफेसर परमलाल अहिरवार,डॉ भरतलाल चौहान,डॉ हरीप्रकाश मिश्रा एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ सदस्यों के साथ ही विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Top