नीमच। अपराधों पर अंकुश लगाने व गंभीर अपराधों के त्वरित निराकरण ओर महिला अपराधों को लेकर बुधवार को आईजी संतोष कुमार सिंह एव डीआईजी मनोज कुमार सिंह नीमच पहुंचे जहां उन्होंने कंट्रोल रूम पर जिले के सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली,ओर अपराध संबंधी समीक्षा कर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आईजी संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके द्वारा वार्षिक अपराध संबंधी जिला अधिकारियों की बैठक ली है जिसमें हो रहे अपराध और निराकरण को लेकर समीक्षा भी की गई।गंभीर अपराधों का निराकरण कैसे हुआ उसमें सजा अवधि कितना प्रतिशत रही की जानकारी,महिला अपराध पर समय-समय पर कार्यवाही हो तत्परता से कार्रवाई हो अपराधों में कुछ प्रकरणों में महिलाओं के अपहरण में निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए रिकवरी दर 100% की जाए।इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं जो माफिया हैं अपराधी हैं उन्हें चिन्हित कर उन पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। वही कमल राणा को लेकर आईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश है कि अपराधियों को बक्शा नहीं जाए, कमल राणा की गिरफ्तारी को लेकर भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।