logo

डॉक बाईट इंजेक्शन के लिए दर दर भटक रहा परिवार, कांग्रेस नेता बाहेती ने पीड़ित परिवार के साथ एसडीएम से की शिकायत

नीमच। जिला चिकित्सालय में डाक बाईट के कई मामले प्रतिदिन आते हैं परंतु इंजेक्शन के अभाव में मरीजों को बेहतर उपचार नहीं मिल पाता ऐसे में अधिक खर्च वहन कर मरीजो को निजी मेडिकल या अन्य शहरों से महंगे भाव मे इंजेक्शन मंगवाकर लगाना पड़ते है,विडम्बना यह है कि जिला अस्पताल  जिले का बड़ा हॉस्पिटल होने के बाद भी यहां डॉक बाईट इंजेक्शन उपलब्ध नही है डाक बाईट के बाद मरीज को लगने वाला रेबीज का मुख्य इंजेक्शन भी जिला हॉस्पिटल में उपलब्ध नही होने के कारण मरीज खासे परेशान होते है ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया जिसमे जिले मनासा तहसिल अंतर्गत आने वाले ग्राम हांसपुर निवासी 6 वर्षीय मीनाक्षी पिता पवन मालवी जो कि बीते कल मंगलवार को अपने खेत पर खेल रही थी तभी उसे एक पागल कुत्ते ने शरीर के तीन हिस्सों हाथ पैर व पेट मे काट लिया जिससे वह गंभीर घायल हो गई।जिसे परिजनों द्वारा पहले उसे मनासा शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां से इंजेक्शन के अभाव में प्राथमिक उपचार के बाद उसे नीमच रेफर कर दिया गया परंतु यहां पर भी कुत्ते के काटने का सामान्य इंजेक्शन उसे लगा दिया गया । परंतु रेबीज का मुख्य इंजेक्शन जिला चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं होने के कारण जिला चिकित्सालय के परिजनों को इंजेक्शन बाहर से लाने की सलाह दी गई उस पर परिजन नीमच जिला चिकित्सालय के तकरीबन तीन से चार मेडिकल पर गए परंतु वहां पर भी कुत्ते इंजेक्शन नहीं मिला जिसके बाद मामले की सूचना कांग्रेस नेता जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती को लगी तो तरुण बाहेती पीड़ित परिवार के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने फोन पर कलेक्टर को मामले की जानकारी दी उसके बाद एसडीएम ममता खेड़े के समक्ष पीड़ित परिवार को ले जाकर पूरी पीड़ा से अवगत कराया।जिसपर एसडीएम ममता खेड़े ने सिविल सर्जन ए के मिश्रा से फोन पर चर्चा कर उससे सम्भधित इंजेक्शन लगाने की बात कही ओर परिजनों को वहां से रवाना करदिया, जो इंजेक्शन जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने लिखा है वह इंजेक्शन बाजार में करीब 3 से 4 हजार में उपलध होता है जो नीमच के मेडिकल पर उपलब्ध नहीं हो पाया इसके बाद कांग्रेस नेता तरुण बाहेती पीड़ित परिवार को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां से उन्होंने बच्चों के चिकित्सक डॉक्टर प्रसाद से फोन पर चर्चा कर उक्त इंजेक्शन मंदसौर से उपलब्ध कराया जो शाम 6:00 बजे तक नीमच पहुंचेगा उसके बाद उक्त इंजेक्शन पीड़ित बालिका को लगाया जाएगा। कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ने आरोप लगाते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय में आए दिन पीड़ित मरीज परेशान होते रहते हैं जिसकी कोई सुनने वाला नहीं है यहां तक कि जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं यह भ्रष्टाचार का सीधा खेल है यहां के जो सिविल सर्जन है वह लोग बाजार में इस इंजेक्शन को उपलब्ध करा रहे हैं परंतु जिला चिकित्सालय में यह इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। यहां केवल भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी का खेल चल रहा है हमें जिला प्रशासन और सरकारी तंत्र पर भरोसा नहीं है

Top