logo

रामपुरा में आपदा प्रबंधन ने की मॉक ड्रिल सम्पन्न, दी अहम जानकारियां, कलेक्टर सहित अधिकारी रहे मोजूद

नीमच। जिले के रामपुरा में गुरुवार को कलेक्टर दिनेश जैन पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी एडीएम नेहा मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं एसडीएम पवन बारिया की उपस्थिति में रामपुरा में आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ से राहत व बचाव संबंधी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मौके पर आपदा प्रबंधन से संबंधित बचाव सामग्री एवं विभिन्न उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई और इन सामग्रियों व उपकरणों के आपदा के समय उपयोग करने के संबंध में ग्रामीणों एवं उपस्थित जनों को आवश्यक जानकारीया दी गई।

Top